Breaking News
gairsain uttarakhand

युवाओं ने गैरसैंण राजधानी के लिए मांगी भीख

gairsain uttarakhand

देहरादून (संवाददाता)। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान से जुड़े युवाओं ने गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए जनगीत गाकर भीख मांगी। युवा भीख में मिले 542 रुपये सरकार को सौंपेंगे। यह भी चेताया कि यदि 20 मार्च से चलने वाले बजट सत्र में गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित नहीं किया गया तो सीएम, मंत्री, विधायक और अफसरों का घेराव किया जाएगा। राजधानी निर्माण अभियान से जुड़े युवा गुरुवार को गांधी पार्क में एकत्र हुए। गांधी पार्क से घंटाघर तक गैरसैंण राजधानी निर्माण के लिए लोगों से भीख मांगी। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार के कुछ मंत्री गैरसैंण राजधानी के लिए बजट नहीं होने की बात कहकर बेतुका बयान दे रहे हैं। देश में उत्तराखंड अकेला ऐसा राज्य है जो 17 साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक अपने राज्य की स्थायी राजधानी के लिए तरस रहा है। उत्तराखंड के लोगों की जनभावाओं का सम्मान करते हुए सरकार को शीघ्र गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करना चाहिए। कहा कि गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान के तहत गैरसैण राजधानी के समर्थन में 18 मार्च को देहरादून के आराघर पुलिस चौकी से अस्थायी विधानसभा भवन तक जन चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा। भीख मांगने वालो में सचिन थपलियाल, देवेंद्र नेगी, लुशुन टोडरिया, बॉबी पंवार, सतीश धौलखंडी, गिरीश रावत, सुनील रावत, वीरेश चौधरी, विपुल गौड़, सूरज गुसाईं, प्रकाश गौड़, गणेश धामी, सूरज भट्ट आदि शामिल रहे।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *