देहरादून (संवाददाता)। जन स्वाधिकार संगठन ने दून अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। रविवार प्रातः 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। फल वितरण के समय भारी बारिश चल रही थी लेकिन संगठन कार्यकर्ता बिना रूके हुए फल वितरण करते रहे। संगठन के अध्यक्ष अनूप नौडियाल ने बताया कि प्रदेश में कई दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे जन जीवन अस्थ-व्यस्थ चल रहा है इसी के चलते संगठन ने निर्णय लिया कि दून अस्पताल में उपचार करा रहे लोगों को फल वितरित किये जाएं और भयावह बारिश में संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी वार्डो में भीगते हुए फल वितरित किए। उन्होंने बताया कि संगठन हमेशा से
ही सामाजिक सरोकारों में अपना योगदान देता चला आ रहा है। उन्होंने अस्पताल में उपचारार्थ लोगों को शीघ्र ही स्वस्थ्य होने की कामना की है। पिछले कई सालों से चल रहे इस प्रकार के अभियान को और अधिक सार्थक और जोरदार बनाने के लिए भी मंथन हुआ। सभी की राय बनी कि ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित कर सद्भावना का प्रचार-प्रसार होना चाहिए। ऐसा करने से उन तबकों को बड़ी राहत मिलती है जो दयनीय स्थिति का सामना कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों से स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम कर्मियों को प्रेरणा मिलती है और मरीजों के पक्ष में अच्छे वातावरण का सृजन होता है। इस अवसर पर सर्वश्री दून अस्पताल के सीएमएस डॉ0 के0के0 टम्टा, विल फिल्ड के प्रबन्धक राकेश काला, संगठन के अध्यक्ष अनूप नौडियाल, पी0एन0 डिमरी, पदम सिंह धामंदा, आलोक शर्मा, कैलाश उनियाल, विवेक डंगवाल, शिशुपाल रावत, सोनू प्रजापति, पंकज जदली, यमुना प्रसाद उनियाल,सुशील भट्ट, अम्बिका मंमगाई,सुरेश डंगवाल, अरविन्द सती, उमेश नेगी, आशीष रावत, विजय चमोली आदि पदाधिकारीगणों ने सहभागिता की।