Breaking News
suresh obrai

फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराॅय ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

suresh obrai

देहरादून (सु0वि0) । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को देर सांय मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेता श्री सुरेश ओबेराॅय ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत से #Uttarakhand में फिल्मांकन एवं पर्यटन से सम्बंधित संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही शांति का वातावरण है। उत्तराखण्ड सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध राज्य है। राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम लागू किया गया है। राज्य को फिल्मों के निर्माण हेतु अनुकूल वातावरण बनाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में टिहरी, हर्षिल, त्रिजुगी नारायण जैसे अनेक स्थान फिल्मांकन के लिए बेहद अनुकूल हैं। फिल्म अभिनेता श्री सुरेश ओबेराॅय ने कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य वास्तव में फिल्मांकन के लिए अनुकूल है। त्रिजुगी नारायण जहाँ की मान्यता है कि यहाँ शिव-पार्वती का विवाह हुआ था। यह स्थान बेहतर धार्मिक पर्यटन गंतव्य व फिल्मांकन स्थल भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से उनका विशेष लगाव रहा है। उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिल्मों के फिल्मांकन के लिए फिल्म जगत को दी जा रही सुविधाओं की पहल को भी सराहनीय बताया।

Check Also

234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत

– अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली – स्वास्थ्य विभाग एनएमसी …

One comment

  1. I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *