Breaking News

दिवाली से पहले शेयर बाजार में त्योहार जैसा माहौल, सेंसेक्स पहली बार 61000 के पार उछाल

दिवाली से पहले शेयर बाजार में त्योहार जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों ने नया रेकॉर्ड बना ​दिया है। सेंसेक्स पहली बार 61000 के आंकड़े को पार जा कर खुला है। 316 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स इस समय 61,055 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 18,260 पर कारोबार कर रहा है। कल आए नतीजों के बाद आईटी कंपनी विप्रो  इन्फोसिस  में सबसे ज्यादा रही। शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर ५ फीसदी और इन्फोसिस में ३ फीसदी तेजी आई। आईटी कंपनियों इन्फोसिस , विप्रो  और माइंडट्री  ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की जो अनुमान से कहीं ज्यादा बेहतर रहे हैं। इन्फोसिस को सितंबर तिमाही में ५,४२१ करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस दौरान माइंडट्री की मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले १६.२ फीसदी बढ़कर ३९९ करोड़ रुपये पहुंच गया। विप्रो का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले १७ फीसदी बढ़ा है। दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया १० पैसे मजबूत होकर ७५.२७ के स्तर पर खुला है। वहीं कल यानी बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया १४ पैसे मजबूत होकर ७५.३७ के स्तर पर बंद हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को बाजार बंद होने के समय १७ लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया। बीएसई में कंपनी का शेयर १.०२ प्रतिशत के लाभ से २,६९५.९० रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह १.९० प्रतिशत के लाभ से २,७१९.५० रुपये तक गया था। एनएसई में कंपनी का शेयर एक प्रतिशत की बढ़त के साथ २,६९४.९५ रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर १७,०९,०५०.४७ करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले २७ सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण १६ लाख करोड़ रुपये के पार निकला था। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के शेयर में इस साल अबतक ३५.८३ प्रतिशत का उछाल आया है।

Check Also

देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला

देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *