नई टिहरी (संवाददाता)। नैलबागी के ग्रामीणों ने गांव को सड़क सुविधा न मिलने पर नाराजगी जताई है, उनका कहना है कि शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नैलबागी के ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर हुई बैठक में गांव को सड़क सुविधा न मिलने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने कहा कि दूसरे गांव बहुत पहले सड़क से जुड़ गये हैं, लेकिन उनके लिए सड़क बनना तो रहा दूर अभी तक सड़क स्वीकृत भी नही हो पाई। उनके गांव की करीब तीन सौ की आबादी आज भी सड़क का इंतजार कर रही है। ग्रामीणों ने रोष प्रकट कर कहा कि वर्ष 2011 में गांव के लिए सड़क का सर्वे तो किया, लेकिन उससे आगे कोई कार्यवाही नही हुई। बैठक में ग्रामीण जितेन्द्र ङ्क्षसह, दिलवीर ङ्क्षसह, विशन ङ्क्षसह, संजय ङ्क्षसह, गंगोत्री देवी, सूरमा देवी, दर्शनी देवी, मंजू देवी मौजूद थे।
Check Also
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत
– अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली – स्वास्थ्य विभाग एनएमसी …
The National News