
B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
देश के नए युवा मताधिकारियो होशियार वोट है सुरक्षा का हथियार
बंगाल हो
बिहार हो
तमिल हो पंजाब हो
चाहे, गंगा-यमुना का आबाद-दोआब हो
युवा तू तैयार हो
देश के उत्थान का
रास्ता गुलजार हो
देश के अन्दर और बाहर के
दुश्मनों पर प्रहार हो
वोट की बौछार हो
अवसर की ताक में बैठे
अवसर-वादियों का बहिष्कार हो
देश की आन-बान और शान का श्रृंगार हो
इन्सानियत के जानी-दुश्मन पर अचूक वार हो।
पहली बार
मिला जिन्हे
वोट का अधिकार हो
होशियार हो-होशियार हो
भारत माता के चरणों पर न्योछावर
वोट-दान का कीमती उपहार हो।
पड़ोसी जिहादिस्तान को
ऐसा करारा संदेश दो
देश के सैनिकों के मनोबल को
जोरदार अटल आवेश दो
हाँ प्यारे नए ‘‘मताधिकारी सैनिको’’
मौजूदा सरकार को सीधे आदेश दो
खत्म कर दो-खत्म कर दो
तालिबानी जिहाद को जड़ से खत्म कर दो
नारियों की अस्मिता के लिए
तीन तलाक को खाक कर दो
हमेशा-हमेशा के लिए
जिहादिस्तान (पाकिस्तान) को राख कर दो।
जय भारत जय जवान जय किसान