Breaking News
house

पूर्व सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर हाउस टैक्स में छूट बरकरार रखने का किया अनुरोध

house

देहरादून। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर हाउस टैक्स में छूट बरकरार रखने का किया अनुरोध मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व सैन्य अधिकारियों के शिष्ट मण्डल ने भेंट की। विधायक श्री गणेश जोशी के नेतृत्व में पूर्व सैन्य अधिकारियों ने सेवारत एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों के लिये हाउस टैक्स छूट को समाप्त किये जाने के निर्णय को वापस लेने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। उनका कहना था कि सैन्य अफसर हो या जवान सभी एक श्रेणी के जवान ही होते हैं। अतः हाउस टैक्स के मामले में सरकार द्वारा फौजियों को अलगअलग श्रेणियों में रखा जाना उचित नहीं है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन पूर्व सैन्य अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त मेजर जनरल के.डी. सिंह, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, ब्रिगेडियर के.जी.बहल, ब्रिगेडियर आर.एस. बरार, ब्रिगेडियर बी.बी. शर्मा, ले. कर्नल बी.एम. थापा, कर्नल जी.के. चोना उपस्थित थे। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग।

Check Also

धामी सरकार का अल्टीमेटम : मरीजों की जिंदगी से नहीं होगा खिलवाड़, रैफर प्रक्रिया होगी जवाबदेह

– स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश– रैफरल पर सीएमओ -सीएमएस की काउंटर साइन अनिवार्य, एसओपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *