- देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार रात तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता ५.५ मापी गई है. ये भूकंप ८.४९ मिनट पर आया. इसका केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में था. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर ३० किलोमीटर की गहराई में था. हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से भी भूकंप के झटके की सूचना मिली है. अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Check Also
Bahiste güvenin adı Mariobet
Bahiste güvenin adı Mariobet