ऋषिकेश, 28 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत भादसी और उसके आसपास कुछ गांव में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। संबंधित क्षेत्र में पंपिंग योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। यहां एक रिसॉर्ट के निर्माण के चलते पेयजल लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त कर दी गई है। हालत यह है कि ग्रामीण प्राकृतिक स्रोत के भरोसे अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। न्याय पंचायत नीलकंठ के अंतर्गत आने वाले भादसी क्षेत्र में पानी के संकट पर सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नी भंडारी ने बताया कि एक महीने से भादसी पुणडरासु और नागराजा गांव के लोग पानी को लेकर परेशान है। उन्होंने बताया कि खैर खाल क्षेत्र में एक मंत्री के पुत्र का रिसोर्ट बन रहा है। इस निर्माण के चलते संबंधित ठेकेदार ने पेयजल लाइन को जगह-जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में हर घर नल योजना के तहत अलग से पाइपलाइन बिछाई गई है मगर अब तक संबंधित ठेकेदार ने संपूर्ण कनेक्शन नहीं जोड़े हैं। जिस कारण इस योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्राकृतिक स्रोत के जरिए लोग अपनी पेयजल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। इस पानी से सिर्फ खाने की ही व्यवस्था हो पाती है। जबकि अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान से आग्रह किया कि ग्रामीणों की समस्या पर शीघ्र संज्ञान लेकर समस्या का निस्तारण कराया जाए।
The National News