Breaking News
hill 546

बर्फबारी के बाद पाला जमने से लोगों को बढ़ी परेशानी

hill 546

देहरादून (संवाददाता)। पर्यटक स्थल धनोल्टी में शनिवार देर रात को हुई बर्फबारी के बाद बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण रविवार सुबह वाहन चलाने वालों के साथ ही पैदल चलने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा । हालांकि मार्ग को सुचारू करने के लिए दो जेसीबी लगाई गई थी लेकिन जब जेसीबी से भी बर्फ के ऊपर जमा पाला हटा या नहीं गया तो फिर बर्फ के ऊपर मिट्टी डाल कर वह धक्का देकर किसी तरह से वाहनों को निकाला गया। बता दें कि बुरांसखंडा व धनोल्टी के बीच में तुरतुरिया के पास काफी मात्रा में बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उस क्षेत्र में उठानी पड़ी जहां पर धूप कम लगती है। वहीं धनोल्टी में रविवार को खिली चटक धूप के बाद लोगों को ठंड से राहत मिल गई। पर्यटक बुरांश खंडा व धनोल्टी में बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं । इस बारे में स्थानीय व्यापारी देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में देर रात्रि को ही बर्फबारी के बाद रविवार सुबह बर्फ के ऊपर पाला जमे होने के कारण वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा । वाहन सड़क पर आड़े तिरछे फस गए । किसी तरह से धक्का देकर व सड़क पर मिट्टी डालकर वाहनों को आगे बढ़ाया गया। बताया कि जेसीबी से भी बर्फ के ऊपर जमा पाला नहीं हटाया गया वही बताया कि धनोल्टी में चटख धूप खिली हुई है पर्यटक बर्फ व धूप का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।

Check Also

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

देहरादून(सू वि)। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात …

One comment

  1. affordablecanvaspaintings.com.au is Australia Popular Online 100 percent Handmade Art Store. We deliver Budget Handmade Canvas Paintings, Abstract Art, Oil Paintings, Artwork Sale, Acrylic Wall Art Paintings, Custom Art, Oil Portraits, Pet Paintings, Building Paintings etc. 1000+ Designs To Choose From, Highly Experienced Artists team, Up-to 50 percent OFF SALE and FREE Delivery Australia, Sydney, Melbourne, Brisbane, Adelaide, Hobart and all regional areas. We ship worldwide international locations. Order Online Your Handmade Art Today.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *