Breaking News
dr.preeti nautiyal

उत्तराखंड मूल की न्यूयोर्क(अमेरिका) की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.श्रीमती प्रीति नौटियाल का निधन

dr.preeti nautiyal

चमोली, उत्तराखंड मूल की न्यूयोर्क(अमेरिका) की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.श्रीमती प्रीति नौटियाल के निधन से अमेरिका में बसे पर्वतीय मूल के निवासियों को अपूर्ण क्षति हुयी है। बहुगुणा विचारमंच द्वारा आयोजित शाेक सभा में श्रीमती प्रीति के दिनांक 9/9/2019 को प्रातः 05:35(भारतीय समयानुसार) उनके देहांत की खबर दी गयी। श्रीमती प्रीति मूल रूप से ग्राम नौटी जनपद चमोली की निवासी थी और विगत कयी वर्षों से न्यू जर्सी (अमेरिका) में अपने पति इंजीनियर दीपक नौटियाल व सास-ससुर व परिवार के साथ रहकर न्यूयॉर्क के कई बड़े अस्पतालों में चिकित्सक के पद पर कार्य कर रही थी, गत वर्षों में उनके द्वारा श्री नरेन्द्र सिंह नेगी लोकगायक व शेखर पाठक को अमेरिका में आमंत्रित भी किया गया था। उनके मृदु स्वभाव, परोपकारी जीवन व उत्तराखंड के प्रति उनका अनुराग अनुकरणीय था सभी वक्ताओं ने भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की । शाेक सभा में हरीश पुजारी, मनोज भट्ट,शेखर रावत,सुदर्शन कठैत,हरीश डिमरी, रेखा पुजारी, मंगला कोटियाल,किशन फर्स्वाण एडवोकेट, समीर बहगुणा पत्रकार, कुलदीप बर्तवाल एडवोकेट आदि अनेक गणमान्य जन उपस्तिथि थे।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *