
देहरादून (संवाददाता)। नए साल के उपलक्ष्य में देहरादून फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से शिमला बाईपास स्थित दून एनिमल वेलफेयर सोसायटी अस्पताल में घायल और बेसहारा पशुओं के उपचार के दवाईयां दान की गई। साथ ही सोसायटी की ओर से आठ माह की गौमाता को गो लिया गया। जिसका सारा खर्चा फोटोग्राफर्स सोसायटी उठाएगी। सोसायटी सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि सभी लोगों को इस तरह के कार्य के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर कुलवीर त्यागी, विजय मालिक, आसिफ खान, संजय मित्तल, राकेश थापा, शिवराज ठाकुर, इन्द्र बत्तरा, मनोज धीमान, तरुण राठौर, इंदरजीत सिंह, परमिंदर सिंह, मनीष वर्मा, संदीप कुमार देवेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।