अल्मोड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। कहा कि बेस चिकित्सालय से कम से कम कोविड-19 के मरीजों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर किया जाए। जहां तक संभव हो मरीजों का बेहतर इलाज यहीं किया जाए। कोविड-19 के मरीजों का सही उपचार व देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। कहा कि इस दौर में चिकित्सालय में संसाधनों की कोई कमी न हो इसका भी ध्यान अधिकारियों को रखना होगा। कहा कि जल्द से जल्द यहां आइसीयू (सघन चिकित्सा कक्ष) संचालित हो, इसका भी प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि गंभीर मरीजों के उपचार में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से यहां के डाक्टरों की ट्रेंनिग कराई जाएगी, जिससे कोविड-19 के गंभीर मरीजों का उपचार यहीं संभव हो सके। बेस चिकित्सालय में आ रही छोटी-छोटी दिक्कतों का समाधान के लिए उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पीएमएस बेस चिकित्सालय से आपस में समन्वय बनाने की बात कही। वर्तमान में अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के निर्देश भी उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आइसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को इस माह के अंत तक आईसीयू को संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता ह्यांकी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डा. आरजी नौटियाल, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पीएमएस बेस चिकित्सा डा. एचसी गड़कोटी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपांकर डेनियल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …