Breaking News
TRANSFER

511 कांस्टेबल और हेडकांस्टेबलों का जिला बदला

TRANSFER

देहरादून (संवाददाता)। गढ़वाल रेंज के सात जिलों में तैनात 511 कांस्टेबल और हेडकांस्टेबलों का जिला बदल दिया गया है। बुधवार को आईजी गढ़वाल रेंज अजय रौतेला ने यह आदेश जारी किया। उन्होंने तत्काल ट्रांसफर किए गए पुलिस कर्मचारियों को नए तैनाती वाले जिले में ज्वाइनिंग करने का आदेश दिया है। आईजी गढ़वाल रेंज अजय रौतेला ने बताया कि एक जिले में 16 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके 328 कांस्टेबलों और 31 आर्म्स फोर्स के सिपाहियों का जिला बदला गया है। जिला फोर्स के सबसे ज्यादा 159 सिपाही हरिद्वार जिले से और 154 सिपाही देहरादून जिले से दूसरे जिले में भेजे गए हैं। वहीं विशेष अनुरोध पर 93 कांस्टेबलों का जिला बदला गया है। इसमें सबसे ज्यादा टिहरी-चमोली जिले से 25-25, उत्तरकाशी से 18, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले से नौ-नौ, हरिद्वार जिले से छह और दून से एक सिपाही का तबादला शामिल है। वहीं एक जिले में 12 वर्ष की अवधि पूरी करने वाले 43 हेड कांस्टेबलों का तबादला किया गया है। साथ ही 16 हेड कांस्टेबलों का विशेष अनुरोध पर जिला बदला गया है। आईजी रौतेला ने बताया कि तबादला सूची सभी जिलों को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के मद्देनजर तत्काल ट्रांसफर किए सिपाहियों को रिलीव करने का आदेश दिया गया है। सभी जिलों के पुलिस कप्तानों ने एक जुलाई को रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि सिपाहियों को सात जुलाई से पहले नए जिले में ज्वाइनिंग करने का आदेश दिया गया है।

Check Also

मुख्य सचिव ने ली एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून (सू0वि0) ।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द ही एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *