
कोटद्वार (संवाददाता)। मुक्तिधाम समाज सेवा समिति के प्रतिनिधियो की ओर से अपने सामाजिक प्रकल्पों की पूर्ति के क्रम में जयहरीखाल ब्लाक के अंतगत राजकीय इंटर कालेज कमलखेत बंदूण के छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग, जूते, लेखन सामग्री व चटाइयां वितरित की गई। समिति अध्यक्ष दीनानाथ भाटिया के नेतृत्व में सचिव विनोद चंद्र कुकरेती, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंघानिया और सदस्य लाजपतराय भाटिया ने यह कार्य संपन्न कराया। प्रधानाचार्य नरेन्द्र शाह ने समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रखने चाहिए। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
The National News