Breaking News

रायपुर में जूलरी शॉप में एक करोड़ रुपये के हीरे की चोरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में जूलरी शॉप के नौकर ने एक करोड़ ४ लाख रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है। यह राजधानी रायपुर के जूलरी शॉप में इतनी बड़ी चोरी का बड़ा मामला है। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। सदर बाजार के नगीना नूरपुर जूलरी शॉप में एक करोड़ से ज्यादा के जेवरात गायब होने की सूचना लगते ही सर्राफा बाजार में हलचल सी मच गई। इस पूरी चोरी की घटना में प्राथमिक रूप पर जूलरी शॉप के नौकर प्रकाश पर शक है। पुलिस के अनुसार सर्राफा कारोबारी नरेंद्र गढ़ रात करीब दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद दुकान के शटर तोड़ने या सेंधमारी के कहीं भी कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिसके चलते चोरी का आरोप सीधे-सीधे नौकर प्रकाश पर लग रहा है। वहीं, कोतवाली पुलिस जांच में लग गई है। चोरी गई राशि और जूलरी का अब तक सही आकलन नहीं हो पाया है। चोरी की गई राशि और जूलरी की मात्रा घट बढ़ भी सकती है। घटना के बाद सर्राफा कारोबारी नरेंद्र गढ़ सदमे में आ गए हैं। वहीं, पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही सही जानकारी निकल पाएगी। बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी के दिन कुछ देर के लिए प्रकाश दुकान पर आया था। वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही उस काम पर रखा गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी दुकान मालिक के घर पर भी आया जाया करता था। दुकान के बारे में उसे सारी जानकारी थी कि कौन सामान कहां रखा गया है।
नौकर के पास थी दुकान की चाभी
कहा यह भी जा रहा है कि प्रकाश ने अपनी मेहनत के बूते मालिक का विश्वास जीत लिया था। इसकी वजह उसके पास दुकान की एक चाभी भी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिना शटर तोड़े ही वह दुकान से माल ले गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है, जिसमें वह बैग लेकर जा रहा है। साथ में एक लड़का भी है।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *