बागेश्वर (संवाददाता)। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देर रात पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में जल्द किचन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कॉलेज की अन्य समस्याओं का भी निराकरण करने का भरोसा छात्रों को दिया। उच्च शिक्षा मंत्री देर रात कपकोट से लौट रहे थे। छात्रों ने उन्हें कॉलेज गेट पर रोक लिया। उन्होंने कहा कि वे उनकी कॉलेज की दुर्दशा देखें। उसका समाधान करें। मंत्री ने छात्रों को मनाया। उन्होंने कहा कि देरी हो रही है। वह बाद में आएंगे। लेकिन छात्र नहीं माने। उच्च शिक्षा मंत्री को मनाकर वे कॉलेज पहुंचे। मंत्री के आने की भनक कॉलेज प्रशासन को नहीं थी। जिससे वहां खलबली मच गई। कॉलेज का पूरा स्टॉप वहां अफरातफरी में पहुंच गया। उन्होंने स्टॉप के साथ बैठक की। कॉलेज के दस्तावेज देखे। उसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास का जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को महिला छात्रावास को कॉलेज को सौंपने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ओबीसी छात्रावास में काफी खामियां पाईं। वहां गंदगी का अंबार लगा था। मौके पर प्राचार्य डॉ. एससी पंत, डॉ. बीसी तिवारी, छात्र मनोज बचखेती, हरीश मेहरा, गोविंद पिलख्वाल, योगेश पांडे आदि मौजूद थे।

Hello there, simply became aware of your weblog via Google, and located that it is truly informative. I am gonna be careful for brussels. I?ll appreciate in the event you continue this in future. Numerous folks will probably be benefited out of your writing. Cheers!