-जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन का किया आभार व्यक्त

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
पिंडर घाटी के मलतुरा में सरकार द्वारा अनुमति देने के बाद खनन कार्य शुरू हो गया है। खनन शुरू होने के कारण जहां सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति होगी वहीं पिंडर नदी में हो रहे अवैद्य खनन पर रोक भी लगेगी एवं लोगों को सस्ते दामों में बजरी पत्थर भी उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि सरकार के द्वारा पिछले सालों में खनन न खोले जाने के कारण नदी में अनेक स्थानों पर रेत एवं पत्थरों के ढेर बन गए थे। लेकिन खनन न खोले जाने के कारण मनरेगा समेत कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। और अवैध खनन की संभावना भी बढ़ रही थी। जनता की मांग पर सरकार द्वारा कुलसारी मल्ला बगड़,नगर कोटियाणा इड़ा तोक में खनन के चुगान की अनुमति प्रदान की गई। जिस कारण पिंडर घाटी के लोगों को आसानी से रेत एवं बजरी उपलब्ध हो रही है। खनन न खुलने से पहले लोग सिमली और श्रीनगर रेत लेने जाते थे। जो कि समय के साथ साथ बहुत अधिक मूल्यों पर मिलती थी। खनन खुलने से जहां स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत,जिला पंचायत सदस्य बबीता देवी,भारती रावत,महेश त्रिकोटी पूर्व जेष्ठ प्रमुख रजनी भंडारी। महेशानंद चंदोला पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगा गुसाईं गोदाम बरी रावत सरकार का आभार व्यक्त किया है।