Breaking News

दिल्ली के कथित थप्पड़ कांड की माया

delhi suno

देश के नेताओ
अब अपने कुकर्मो का जवाब दो
हरियाणा में एक आई ए एस की बेटी
एक बड़े नेता के लड़के की हवस का शिकार होते-होते
अपनी बहादुरी और सूझबूझ से बची
इस आई ए एस के अपमान का जवाब दो।
हरियाणा के ही
एक दूसरे आई ए एस के दो साल में
अठारह ट्रांसफर कर दिये जाते हैं
चलो मान लीजिए चार साल में ही सही
अठारह ट्रांसफर कर दिये जाते हैं
इस घनघोर अपमान का जवाब दो।
हरियाणा और दिल्ली में
दो बलात्कारी-शैतान बाबाओं के सामने
राजनैतिक सत्ता वर्षों नत-मस्तक रही
इन्हें पाला-पोसा रावण बनाया
इस गुनाह का जवाब दो।
करीब तीन-चार साल पहले उत्तर प्रदेश में
एक बहादुर महिला अधिकारी दुर्गा ने
खनन माफियाओं के गिरेबान पर हाथ डाला
वहाँ के राजनेता ने उसे सस्पेंड कर दिया
जब तक वह महिला मुख्यमंत्री कार्यालय में
नाक रगड़ने नहीं गई
तब तक उन्हे बहाल नहीं किया गया।
दिल्ली में लार्ड राजनाथ सिंह के इशारे पर
लार्ड एल जी के इशारे पर
लार्ड हिन्दी न्यूज चैनलों की केन्द्र की सत्ता से यारी पर
लोकतंत्र को पल-पल थप्पड़ मारे जाते रहे हैं
इन थप्पड़ों की गूँज पर देश के सबसे बड़े लार्ड ने भी
कानों में रुई ठूँस ली है
बताओ इस राजनीतिक गुंडागर्दी का जवाब कौन देगा।
दिल्ली में
यूनियन टेरीटरी और नेशनल कैपिटल की आड़ में
पिछले तीन सालों से
वहाँ की चुनी सरकार पर
इन्दिरा गाँधी की घोषित इमरजेनसी से
कई गुना भयानक अघोषित इमरजेन्सी थोपी गई है
इस गुनाह का जवाब कौन देगा।
जिहाद की हिंसा में झुलस रहे कष्मीर में
फौजी अफसरों पर
पत्थर बाजी पर काबू पाने की कोशिश में
जवाबी कार्रवाई करने पर
वहाँ की पुलिस एफ आई आर दाग देती है
नेताओं की सत्ता के इस दोहरे-घिनौने चरित्र पर
कौन करेगा कार्रवाई।
दिल्ली से लगे हरियाणा में
हरियाणा की पुलिस
एक मासूम स्कूल बस कंडक्टर अशोक को
पीट पीट कर अधमरा कर देती है
क्या इस अशोक के घनघोर अपमान पर
पुलिस अधिकारियों को
और वहाँ के मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा तिहाड़।
अरे नेताओ खानदानी गुनहगारो
बस कंडक्टर अषोक का मान-सम्मान
किसी आई ए एस के मान से कम नहीं होता
यही सच्चा लोकतंत्र होता
लेकिन तुम लोग सत्ता की भाँग के नषे में हो जानी
इसीलिए कर रहे हो सत्तर सालों से मनमानी।

                      Virendra Dev Gaur

                     Chief Editor (NWN)

Check Also

जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर

– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *