देहरादून (विनोद पोखरियाल)। वीरवार को उत्तराखंड में कोरोना से होने वाली मौतों और संक्रिमतों की तादाद से दहशत वाला माहौल पैदा हो गया। एक ही दिन में सबसे ज्यादा 151 मौत हुई हैं। सबसे ज्यादा 8517 लोग संक्रिमत भी हुए हैं। 62911 लोगों में संक्रमण कायम है। बेहतर बात ये है कि 4548 लोगों की रिकवरी भी हुई है। कोविड काल मे अब तक 220351 लोग संक्रिमत हो चुके हैं। 149489 लोगों का इलाज हो चुका है। अब तक कुल 3293 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। आज 27218 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। साथ ही साथ आज 33097 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी 35443 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतज़ार है। वीरवार को अल्मोड़ा में 229, बागेश्वर में 109, चमोली में 348, चंपावत में 276, देहरादून में 3123 संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847, पौड़ी में 413, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140, टिहरी में 256, उधमसिंहनगर में 1130, उत्तरकाशी में 389 लोग संक्रमित मिले है। वीरवार को देहरादून में 106, चमोली में 1, चंपावत में 6, नैनीताल में 13, पौड़ी में 14, उधमसिंहनगर में 6 और हरिद्वार में 5 लोगों की मौत हुई है। आज अल्मोड़ा में 105, बागेश्वर में 0, चमोली में 5, चंपावत में 340, देहरादून में 1352, हरिद्वार में 503, नैनीताल में 850, पौड़ी में 95 लोगों की रिकवरी हुई है। पिथौरागढ़ में 117, रुद्रप्रयाग में 39, टिहरी में 67, उधमसिंहनगर में 833 और उत्तरकाशी में 242 लोगों का इलाज हुआ है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …