
देहरादून (संवाददाता)। जेएनयू कैंपस में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के अपमान मामले को लेकर डीएवी कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया। करनपुर चौक पर नारेबाजी की। उन्होंने इसके लिए वामपंथी छात्र संगठनों को जिम्मेदार ठहराया। डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल लारा, शुभम सेमल्टी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट, हन्नी सिसौदिया, ऋषभ मल्होत्रा, रितिक नौटियाल, सूरज पंवार, अमित सिंह, अंकित थापा, सार्थक पंवार आदि मौजूद रहे।
The National News