बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में पुलिस ने एक पुरुष और एक महिला का शव एकसाथ पेड़ पर लटकता हुआ बरामद किया है. दोनों के बीच आपसी रिश्ता ससुर-बहू का बताया जा रहा है. बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के कनेरी में बीते शुक्रवार को दोनों के शव पेड़ पर झूलते हुए दिखे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि बहू और ससुर के बीच प्रेम संबंध था. 4 महीने पहले दोनों अचानक गांव से गायब हो गए थे. इसके बाद अब दोनों का शव कनेरी गांव के ही एक पेड़ पर ही लटकता पाया गया है. ये खुदकुशी है या कुछ और इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
Check Also
छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त
-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …