
देहरादून (संवाददाता)। देहरादून में आज सोशल बलूनी हाई स्कूल ब्राह्मणवाला, निकट राधास्वामी सत्संग भवन बाई-पास रोड, देहरादून, में शुरू हो चुका है। डांस इंडिया डांस सीजन 6 के ऑडिशन के द्वार देहरादून और आसपास के डांस के शौकीनों के खुले हैं जिनकी आयु 14 से 35 वर्ष के बीच हो, उनका अपनी प्रतिभा और जुनून दिखाने के लिए स्वागत है। जी टीवी देशभर में डांस इंडिया डांस सीजन 6 के लिए ऑडिशन कर रहा है जो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, जयपुर, अमृतसर, चण्डीगढ़, लखनऊ, बंगलौर, इंदौर, अहमदाबाद और पटना में होंगे। प्रतिभागियों से अनुरोध है कि अपनी आयु और राष्ट्रीयता का प्रमाणपत्र साथ लाएं जैसे वोटर पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को ऑडियो सीडी या पेन ड्राइव भी साथ लानी होगी जिसमें वह गाना हो जिस पर वे अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हों। आखिरकार साल का वह समय आ गया है जब प्रतिभा और परिश्रम आपको प्रसिद्धि की बुलंदी पर पहुंचा देंगे। इसलिए तैयार हो जाइए और बेहतरीन डांस प्रतिभा दिखाने के लिए ऑडिशन स्थल पर चले आइए।
 
 
 The National News
The National News 
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					 
			