रायपुर (जनसंपर्क विभाग) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन के अध्यक्ष महेत्तर राम वर्मा ने समाज की तरफ से प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को विगत १० और ११ मार्च को पाटन क्षेत्र में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के महाधिवेशन में बतौर मुख्य अथिति शामिल होने के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री से वर्मा ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर रमेश कुमार, जागृति वर्मा, तन्मय धुरंधर सहित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
The National News