जय श्री राम

ये सब हैं देश के कोरोना वीर
सुबह-सुबह अखबार लाने वाले कोरोना-वीर
रेलवे फाटकों पर मालगाड़ियों की बाट देख रहे धीर-वीर
घरों तक राशन और गैस सिलिंडर बाँटने वाले रणवीर
सड़कों पर सफाई में जुटे हमारे रक्षक गम्भीर
डॉक्टरों और नर्सों की सेनाएं जूझ रहीं दुश्मन से बनकर शूरवीर
पूरी मेडिकल बिरादरी समझ रही देश की बढ़ती पीर
मीडिया और पुलिस की कोशिशों से छट रही है भीड़
शासन-प्रशासन और मंत्रियों की मुस्तैदी है सबकी रीड़
ऐसे मुश्किल समय में सीमाओं पर सदावीरों की भी बोलो जय-जय वीर।
धन्यवाद। सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून