कोलंबो । श्रीलंका ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वहां से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्रीलंका के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जारी बयान में कहा,ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों या अब से कम से कम 14 पहले ब्रिटेन की यात्रा करने वाले लोगों के श्रीलंका में विमान से उतने पर रोक लगा दी गई है।
श्रीलंका में बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार दो बजे से उड़ानों को उतरने से रोक दिया जाएगा। वहां पाकिस्तान के नागरिक उड्यन प्राधिकारण ने भी अस्थाई तौर पर ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 23 से 30 दिसंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है।
ब्रिटेन में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन फैलने की घोषणा के बाद दुनियाभर के कई देशों ने पहले ही ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों और वहां की यात्रा करने वालों पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …