जय श्री राम

एक दूसरे को बचाएं हम
अपने देश की रक्षा में जुट जाएं हम
जहाँ हैं वहीं रहकर सुरक्षा को अपनाएं हम
इक्कीस दिनों की देश बचाओ बन्दी को
भक्ति-भाव से निभाएं हम
देश को बचाएं और दुनिया को बताएं हम
दुनिया एक परिवार वाली रीति को दोहराएं हम
हर आदमी सैनिक बनकर कोरोना वीरों से मिलकर
कोरोना का काल बन जाएं हम।
धन्यवाद । सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला
देहरादून