-गुजरात-दिल्ली में भी बढ़े मामले
नईदिल्ली । देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नहीं ले रहा है. नए मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 87 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या जिन राज्यों में बढ़ी है वो हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली. इन चारों राज्यों में कुल मिलाकर 2685 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना के मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र लगातार टॉप पर बना हुआ है. यहां कुल मरीजों की संख्या अब 23401 पर पहुंच गई है. जबकि यहां मौत का कुल आंकड़ा 868 है. पिछले 24 घंटे में यहां 1230 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान यहां 36 लोगों की मौत हुई है. चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से औसतन हर दिन एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
तमिलनाडु में भी हालात अच्छे नहीं हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 798 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को यहां 669 नए मामले सामने आए थे. अब तमिलनाडु में कुल मरीजों की संख्या 8002 पर पहुंच गई है. राज्य में अब तक 53 लोगों की मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जान गई है.
गुजरात में नए मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है. सोमवार को यहां करीब 400 नए मरीज सामने आए थे. लेकिन मंगलवार को 347 नए केस सामने आए हैं. अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 8541 पर पहुंच गई है. जबकि यहां अब तक 513 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में मौत की दर महाराष्ट्र के मुकाबले काफी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में यहां 20 लोगों की जान गई है.
दिल्ली में नए मरीजों की संख्या में कमी जरूर आई थी लेकिन एक बार फिर से नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 310 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि इस दौरान यहां किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब नए मरीजों की संख्या 7233 पर पहुंच गई है. अब तक दिल्ली में कोरोना से 73 लोगों की मौत हुई है.
Check Also
Monumentos incomuns e edifícios antigos
Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …