
कोरोना की कौरवी सेना ने
इस महाभारत को छेड़ा है
पांडवों की सेना बनकर हम इसको खदेड़ेंगे
पहले अठारह दिन में जीते थे
अब भले ही इक्कीस दिन में जीतेंगे
किन्तु मोदी कृष्ण मामा बनकर
इसे सदा के लिए यमलोक भेजेंगे
एक-एक भारतीय हम अर्जुन बनकर
गांडीव धनुष से इसको भेदेंगे।
धन्यवाद। सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून