ऋषिकेश, 21 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल
गुरुवार को कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सप्पल का देहरादून एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में आगामी तीन महीने तक चलाये जाने वाले मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम की जानकारी साझा की। कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड प्रदेश में एक अभियान चलायेगी जिसके तहत संविधान द्वारा हमें दिए गए वोट के अधिकार से भाजपा सरकार द्वारा चुनाव जीतने के लिए जनता को उसके अधिकार से वंचित करने के षडयंत्र का पर्दाफाश किया जायेगा। भाजपा चुनाव जीतने के लिए एक षडयंत्र के तहत हमारा मताधिकार छीन रही है जो लोग भाजपा की विचारधारा में विश्वास नहीं रखते हैं उनके नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं तथा बाहरी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। इस अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का कार्य भी किया जाएगा। स्वागत करने में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, अभिनव थापर आदि मौजूद थे।
The National News