
नयी दिल्ली । राज्यसभा में मंगलवार को कोरोना विषाणु के फैलाव पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी और श्वास संबंधी संक्रमित बीमारियों से निपटने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित करने को कहा गया।
भारतीय जनता पार्टी के विकास महात्मे ने सदन में शून्यकाल के दौरान कोरोना विषाणु से संबंधित मामला उठाया और कहा कि श्वास संबंधी बीमारियों के लिए सरकार को विशेष उपाय करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारत के लोग ऐसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। लगभग प्रतिवर्ष श्वास संबंधी नयी बीमारी सामने आ जाती है। इसलिए सरकार को ऐसी बीमारियों से निपटने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित करना चाहिए।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम ने कोरोना विषाणु से निपटने में केरल सरकार की मदद करने को कहा। उन्होंने कहा कि केरल में इस विषाणु से संक्रमित होने के तीन मामले सामने आ चुके हैं। कांग्रेस के टी सुब्बारामी रेड्डी ने भी कोरोना विषाणु के फैलाव से निपटने के लिए एक पुख्त नीति बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर जांच की जानी चाहिए।
The National News