Breaking News

CM नीतीश ने पटना के गांधी मैदान में फहराया तिरंगा

पटना (सूचना विभाग) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर ऐतिहासिक गांधी मैदान के करगिल चौक पर तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने सीएम ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 28% करने का ऐलान किया। अभी तक बिहार में राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 12% मिलता था। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी राहत मिलेगी। इसके अलावा, राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि से जुड़े तीन डिग्री कॉलेज की घोषणा भी उन्होंने की। गांधी मैदान से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी आवास पर झंडोत्तोलन किया। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए। देश के विकास का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन किया। झंडोत्तोलन के बाद नीतीश कुमार ने परेड की सलामी ली। समारोह में 12 टुकड़ियों की परेड व 8 विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इनमें खास तौर पर मुख्यमंत्री के विजन पर आधारित सामाजिक सुधार व बदलाव पर दहेज प्रथा, मद्य निषेध, टीका एक्सप्रेस समेत कई आकर्षक झांकियां रहीं। स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुरक्षा से लेकर सजावट तक की व्यवस्था की गई थी। गाड़ियों के भीड़ को देखते हुए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई। साथ ही, साथ दर्शकों की भीड़ में कोरोना के खतरे को लेकर भी विशेष तैयारी की गई थी।

Check Also

बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में रहें गंगा किनारे के १२ डीएम-सीएम नीतीश कुमार

बिहार । सीएम नीतीश ने फिर किया बाढ़ क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, कहा- अलर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *