Breaking News
police doon

महिला की हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब

police doon

देहरादून (संवाददाता)। सहस्त्रधारा रोड पर बुटीक चलाने वाली महिला की हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं जो कि पूरे मामले का खुलासा करने के लिए काफी हैं। विदित हो कि कल देर रात कार सवार बदमाशों ने सहस्त्रधारा रोड पर एक बुटीक संचालिका की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। घटना के उपरांत जहंा बदमाश भाग निकले वहंी पुलिस को पता चला कि महिला 15 दिन पहले ही अपने दूसरे पति राकेश गुप्ता के साथ दून में रहने के लिए आयी थी। मृतक महिला का पहले पति से तलाक हो चुका है। ऐसे में पुलिस का पूरा शक इन्ही दो परिवार के बीच जा ठहरा है। अपराध जगत के जानकारों का कहना है कि हत्यारे किसी भी कीमत पर बुटीक संचालिका को जिंदा छोडऩे के मूड़ में नहीं थे। इसलिए उन्होने हत्या के समय एक के बाद एक कई फायर झौंके और उसके गिरते ही वहां से फरार हो गये। सूंत्रों का कहना है कि पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि हत्या की इस वारदात को पेशेवर हत्यारों ने ही अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस के शक की सुई बुटीक संचालिका की हत्या के मामले में परिजनों की तरफ ही घूमती हुई दिखायी दे रही है। महिला की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस खुलासे के अंतिम चरणों की ओर पहुंच चुकी है। पुलिस जहंा हत्यारों की शिनाख्त कर चुकी है वहीं हत्या के तार मुजफ्फरनगर के बदमाशों व गुप्ता परिवार के आस पास ही जुड़े दिख रहे है। मामले का पर्दाफाश पुलिस जल्द कर सकती है। हत्या के उपरांत पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की तो बातें सामने आयी समरजहंा व राकेश गुप्ता के सम्बन्धों से परिजन खासे नाराज चल रहे थे। वहीं हत्या के मामले में मुजफ्फरनगर के बदमाशों की संलिप्ता ही सामने आ रही है। सूत्रों का दावा है कि पुलिस मामले के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है तथा उसने हत्यारों की शिनाख्त भी कर ली है जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। हत्या का मूल कारण समरजहंा व राकेश गुप्ता के लिव इन रिलेशनशिप ही माना जा रहा है। वही हत्या सुपारी देकर करवाने की बात भी सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस मामले के खुलासे की दिशा में आगे बढ़ चुकी है।

Check Also

En çok kazandıran slot oyunlarının listelendiği sayfalardan biri Mariobet giriş adresi

En çok kazandıran slot oyunlarının listelendiği sayfalardan biri Mariobet giriş adresi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *