Breaking News
Cleanlinesscampaign

स्वच्छता सैनिक के नाम से जाने जाएंगे सफाई कर्मचारी

Cleanlinesscampaign



देहरादून  (संवाददाता)। विधानसभा में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों की यूनियन के प्रतिनिधियों की पूर्व चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवाना की अगुवाई में वार्ता हुई जिसमें सभी संगठनों द्वारा सरकार से सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा समाप्त किए जाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त मृतक आश्रितों को नियुक्ति दिलाए जाने, संविदा एवं मोहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कर्मचारियो को नियमित किया जाने, बीमा सुविधा बहाल किए जाने, कांग्रेस सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी पद को मृत संवर्ग में लागू कर दोबारा सफाई कर्मचारियों का पद बहाल करने, नया ढांचा मानकों के अनुसार बनाए जाने, स्थाई नई भर्ती किए जाने तथा सफाई कर्मचारी का पद नाम स्वच्छता सैनिक किए जाने आदि मांगों पर चर्चा हुई। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सफाई कर्मचारियों का पदनाम स्वच्छता सैनिक रखने हेतु सहमति दी गई तथा नया ढांचे बनाए जाने मृतक आश्रित के मामलों का निस्तारण करने तथा पदोन्नति में सफाई कर्मचारियों को शिथिलता बरते जाने तथा सफाई कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की सचिव शहरी विकास निदेशालय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उत्तरांचल स्वच्छ कार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्षराम अवतार राजौर, देव भूमि उत्तराखंड संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहत भाई, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री जयपाल वाल्मीकि, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस केे प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेशवर, हरिद्वार से सुनील राजौर, वीरेंद्र श्रमिक, आत्माराम, मनमोहन द्रविड, नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव धीरज भारती, विशाल बिरला प्रदेश कोषाध्यक्ष मोर्चा, अजय बन्नू महामंत्री देवभूमि उत्तराखंड, गगन, मनोहर भारती पंतनगर, राजेश आदि अनेकों कर्मचारी नेता मौजूद थे।

Check Also

सभी स्कूलों में होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन: डॉ. धन सिंह रावत

-कहा, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी देंगे युवाओं को सफलता के गुरू मंत्र -विभागीय अधिकारियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *