Breaking News
120194973 3880771491943343 3202569845406039978 n

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया सन्देश पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को दिया फिट इंडिया का संदेश

120194973 3880771491943343 3202569845406039978 n

आज मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशव्यापी ऑनलाइन फिट इंडिया संवाद के दौरान फिटनेस इंफ्लुएंसर और नागरिकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। एक वर्ष में ही फिट इंडिया मूवमेंट, मूवमेंट ऑफ़ पीपल और मूवमेंट ऑफ़ पाॅजिटिविटी बन चुका है।

मा० प्रधानमंत्री जी ने सभी देशवासियों को ’फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’ का सूत्र वाक्य दिया है। फिजीकल फिटनेस के साथ मेंटल फिटनेस भी बहुत जरूरी है।

आइये, अधिक से अधिक संख्या में फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ें क्योंकि ‘फिट होगा इंडिया तो हिट होगा इंडिया’।

‘फिट इंडिया मूवमेंट’ द्वारा आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए मा० प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन।

FitIndiaMovement
NewIndiaFitIndia
त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड सरकार

Check Also

2025 yılında Alev Casino güncel giriş ne kadar güvenilir?

2025 yılında Alev Casino güncel giriş ne kadar güvenilir?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *