
देहरादून (सू0 वि0)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को लच्छीवाला नेचर पार्क के रिडेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण करते हुए इसे प्रकृति से जुड़ा अपनी विशिष्टता वाला नेचर पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके सौंदर्यीकरण आदि के लिए 5 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पार्क के अंदर विकसित की जाने वाली नेचर ट्रेल, केनोपी वाॅक, मल्टीमीडिया फाउंटेन पार्क देश की अपनी तरह की होगी। चिल्ड्रन जिम, टाॅय ट्रेन, म्यूजियम पार्क, हर्बल एवं एरोमेटिक गार्डन आदि गतिविधियां आकर्षण का केंद्र बनेगी।

The National News