देश की सुरक्षा में लगे भारत के लाखों वीर सपूतों की वजह से आज हम सब अमन और चैन की जिंदगी जी रहे हैं- मुख्यमंत्री
रायपुर (जनसम्पर्क विभाग)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया के ग्राम महली हाई स्कूल प्रागंण में वीर सपूत शहीद रामस्वरूप चंद्राकर की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद की माता फुलवादेवी और उनकी पत्नी प्रतिमा देवी एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट-मुलाकत कर सभी का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने संक्षिप्त कार्यक्रम में ग्रामीणोंजनों को संबोधित करते हुए शहीद रामस्वरूप चंद्राकर के द्वारा किए गए देश भक्ति सेवा का स्मरण किया। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा में लगे भारत के लाखों वीर सपूतों की वजह से आज हम सब अमन और चैन की जिंदगी जी रहे है। उनकी राष्ट्रभक्ति और देश के लिए दिया गया योगदान आने वाले पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस अवसर केबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, लाल बहादुर चंद्रवंशी, नवीन जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित सहित मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे, दुर्ग रेंज के आईजी बी.एन. मीणा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह मौजूद रहे।
The National News