Breaking News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘आनी बानी के छत्तीसगढ़’ पुस्तक का किया विमोचन

रायपुर (संवाददाता)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां अपने निवास कार्यालय में संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित ‘आनी बानी के छत्तीसगढ़’ (छत्तीसगढ़ की बानगी) पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक वरिष्ठ साहित्यकार अरविंद मिश्र द्वारा छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में लिखी गयी है। इस पुस्तक का संपादन राम पटवा ने किया है। अरविन्द मिश्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रहन-सहन, जीवनशैली, रोजगार और खानपान पर आधारित यह किताब ज्ञानवर्धक जानकारी से भरपूर है। नई पीढ़ी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी उपयोगी है। इस पुस्तक के प्रकाशन से छत्तीसगढ़ की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संचालक विवेक आचार्य भी उपस्थित थे।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *