Breaking News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

-समर कैंप में सीखी कला की बच्चों ने दी प्रस्तुति, मुख्यमंत्री ने की सराहना

-मुख्यमंत्री ने बच्चों की मांग पर उनके साथ ली सेल्फी

रायपुर (जनसंपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज अपने केशकाल विकासखंड के बेड़मा प्रवास के दौरान १०वीं एवं १२वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोंडागांव जिले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए जेईई मेन्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ०५ विद्यार्थियों का भी सम्मान किया। विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा के विकास के लिये प्रशासन द्वारा आयोजित समर कैम्प में ९ विधाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। समर कैंप में सीखी गई कला का प्रदर्शन बच्चों ने कार्यक्रम में बनाए गए एक स्टॉल में किया, जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की। समर कैम्प में पेंसिल स्केच से मुख्यमन्त्री का चित्र उकेरने वाले आत्मानंद स्कूल केशकाल के कक्षा नवमी के छात्र आदीदेव सोनवानी और बेड़मा निवासी मनीष पांडेय ने मुख्यमंत्री को चित्र भेंट किया । बच्चों की मांग पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली। सत्र २०२३ के बोर्ड परीक्षा में कक्षा १०वीं में जिले के टॉप ६ विद्यार्थियों जिनका प्राप्तांक ९० प्रतिशत से अधिक है, इसी प्रकार सत्र २०२३ के बोर्ड परीक्षा में कक्षा १२वीं में जिले के टॉप ५ विद्यार्थियों जिनका प्राप्तांक ९० प्रतिशत से अधिक प्राप्त किये है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों के साथ जिले में ३३ हाई – हायर सेकेण्डरी स्कूलों को, जहां परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, स्कूलों को सम्मानित किया।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

One comment

  1. Very good info. Lucky me I came across your site by accident (stumbleupon). I have book-marked it for later.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *