Breaking News

छत्तीसगढ़ः सूरजपुर के डीएम की एक अनूठी पहल, बस में सवार होकर पहुँच रहे है जनता के द्वार

-‘प्रशासन तुंहर दुआर’ (प्रशासन आपके द्वार)

छत्तीसगढ़ (सूरजपुर) । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जनसेवा का पाठ पढ़ाया जाता है। जनता ही सबकुछ है, नागरिकों के अधिकारों की रक्षा व उनकी सहूलियत को प्राथमिकता देने की बात समझाई जाती है, लेकिन कई बार अधिकारी यह सबक भूल जाते हैं। हालांकि कुछ अपवाद भी होते हैं, जो बाकी अधिकारियों के लिए उदाहरण पेश करते हैं। इसी कड़ी में नाम लिया जा सकता है छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के जिला कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह का। गौरव की अगुआई में सूरजपुर की जनता की भलाई के लिए प्रशासनिक अमला बस में सवार होकर गांव-गांव पहुंच रहा है। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के गौरव ने बीटेक करने के बाद आइआइटी, दिल्ली से पीएचडी की है। 2013 बैच के आइएएस अफसर डा. गौरव ने हिंदी माध्यम से परीक्षा दी थी। हिंदी साहित्य उनका विषय था और वह इसमें ऑल इंडिया टापर थे।
सूरजपुर जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की मांग व समस्याओं के निराकरण के लिए यह अनूठी पहल की गई है। खास बात यह है कि अपनी सरकारी गाड़ी से आरामदायक सफर करने के बजाय जिला कलेक्टर भी साथ अधिकरियों व कर्मचारियों के साथ बस में ही सवार होते हैं। और लोगों के द्वार तक पहुंचते हैं। इस बस को जनसंवाद वाहन नाम दिया गया है।
हर शनिवार प्रवास पर रहती है टीमः सूरजपुर प्रशासन की टीम हर शनिवार को प्रवास पर रहती है। कलेक्टर का मानना है कि ग्रामीणों को लगना चाहिए कि प्रशासन उनके साथ है। लिहाजा मुहिम का नाम ‘प्रशासन तुंहर दुआर’ (प्रशासन आपके द्वार) रखा गया है। डा. गौरव सिंह ने बताया कि जिले के सभी पंचायत भवनों में प्रशासन द्वारा मांग, समस्या व शिकायतों के निराकरण के लिए चार मोबाइल नंबर भी अंकित कराए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को सुविधा हो। अब कलेक्टर के साथ जिला अधिकारियों ने गांव के छात्रावास में रात्रि विश्राम भी आरंभ किया है, ताकि अगले दिन नजदीक के गांवों में ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी भी मांगों, समस्याओं को दूर किया जा सके। बीते दिनों प्रशासन की टीम खजुरी, नवापाराकला, महेशपुर, हरिहरपुर, केदारपुर, दुर्गापुर पहुंची और चौपाल में शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों की समस्याओं का निकराकरण किया।
ऐसे करते हैं आमजन का समाधानः ग्राम पंचायत हरिहरपुर में सविता व बसंती ने आवेदन दिया कि राशन कार्ड नहीं है। मौके पर ही समीक्षा हुई। सूची में नाम था। तत्काल राशन कार्ड दिया गया। खाद्य अधिकारी के साथ टीम को जिम्मेदारी दी गई कि गांव में राशन कार्ड की समस्या दूर करें। इसी तरह महेशपुर के मंगरुराम, सुधन, कुंजबिहारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने उनके आधार कार्ड का अवलोकन करते हुए तत्काल पेंशन की स्वीकृति दी।
एक जिला, दो कलेक्टर, दो रूप: छत्तीसगढ़ का सूरजपुर जिला वही है जहां के कलेक्टर ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दवाई लेने निकले एक युवक की बीच चौराहा पर पिटाई की थी और मोबाइल भी तोड़ा था। तत्कालीन कलेक्टर रणबीर शर्मा का वीडियो वायरल होने व चौतरफा आलोचन के बाद शासन ने उनका तबादला कर डा. गौरव कुमार सिंह को जिले की कमान दी थी। अब वह लोगों के दिलों को जीत रहे हैं।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

One comment

  1. Von üblichen Slots, über Jackpots, über progressive Automaten, es
    ist wirklich alles in vielfacher Ausführung vertreten. An den Craps-Tischen liegen die
    minimalen Limits bei 15$ pro Einsatz und reichen bis hin zu Beträgen von 10.000$ und mehr pro getätigtem Einsatz.
    Mit den Limits verhält es sich jedoch ähnlich, wenngleich die Obergrenze hier bei maximal 20.000$ pro Einsatz liegt.

    Besonders beeindruckend sind die riesigen LED-Displays, die über die
    Straße gespannt sind und immer wieder spektakuläre Shows bieten. Das Neon Museum bietet die Möglichkeit,
    die Geschichte von Las Vegas durch die vielen alten Neon-Leuchtreklamen zu
    entdecken. Das Riesenrad bietet eine beeindruckende Aussicht auf die
    Stadt und ist besonders bei Nacht ein Erlebnis.
    Zen-Gärten werden oft als Meditationsorte genutzt und sind ein beliebtes Fotomotiv für Touristen.
    Zen-Gärten sind minimalistische Gärten, die in Japan entstanden sind und oft in Verbindung mit Zen-Buddhismus stehen. Die Straße ist
    bekannt für ihre beleuchteten Überdachungen, die spektakuläre Lichtshows bieten.

    References:
    https://online-spielhallen.de/mr-bet-casino-freispiele-ihr-schlussel-zu-mehr-spielspas/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *