Breaking News
Chandra Kumar Bose

देश के सभी बाबाओं की हो जांच : चंदन

Chandra Kumar Bose

कोलकाता । 15 साल पुराने दुष्कर्म के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंदन कुमार बोस ने मंगलवार को कहा कि भारत में मौजूद सभी बाबाओं की जांच होनी चाहिए कि कहीं वे ढोंगी तो नहीं। चंदन कुमार बोस ने कहा कि कानून का पालन करने वाले सभी नागरिकों को बाबा की भेष में रह रहे आपराधिक तत्वों में से एक को सजा सुनाने के लिए कोर्ट की सराहना करनी चाहिए। भारत में इस तरह के कई ढोंगी बाबा हैं और मेरे ख्याल से इस फैसले को एक ऐतिहासिक फैसला बनाने का समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को नेतृत्व का जिम्मा उठाना चाहिए और सभी बाबाओं की जांच करानी चाहिए कि कहीं वे ढोंगी तो नहीं, कहीं वे कोई अपराध तो नहीं कर रहे या किसी अवैध गतिविधि में संलिप्त तो नहीं हैं। गौरतलब है कि 25 अगस्त को पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने राम रहीम को दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें रोहतक के सोनरिया जेल भेज दिया गया। इसके बाद सोमवार को वहीं अदालत लगी और उन्हें दुष्कर्म के दो मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई गई।

Check Also

सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

देहरादून (सू0 वि0)। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *