Breaking News
surendra singh rawat 4546565

आजाद हिंद फौज के लेफ्टिनेंट मुरली सिंह रावत की 100वीं जन्म शताब्दी मनाई

surendra singh rawat 4546565

कोटद्वार (संवाददाता)। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में आजाद हिंद फौज के लेफ्टिनेंट मुरली सिंह रावत के शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाते हुए उनके दीर्घायु की कामना की है। बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक बारातघर में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ महापौर हेमलता नेगी व पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सौ साल की आयु पूरी करने पर महापौर हेमलता नेगी, काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह व पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा मुरली सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि मुरली सिंह रावत जैसे वीर सैनिकों की बदौलत ही देश का अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो सका है। कहा कि मुरली सिंह रावत सदैव समाज के बीच रहते हुए लोगों को देश प्रेम के लिए प्रेरित करते रहें। महापौर हेमलता नेगी भी उनके दीर्घायु की कामना करते हुए पूर्व सैनिकों को नगर निगम के बेहतरी के लिए सहयोग करने की अपील की है, उन्होंने कहा कि नगर निगम को स्वच्छ एवं सुंदर रखना हर नगरवासी का पहला कर्तव्य होना चाहिए। इस मौके पर शांति बल्लभ इंटर कालेज की छात्राओं ने शानदार देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि सेवा परिषद हमेशा ही जनसरोकारों के संघर्ष के साथ ही वीर सैनिकों के परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तैयार रहता है। कार्यक्रम में सीपी डोबरियाल, शशिभूषण अमोली, शशि प्रभा रावत, गीता नेगी, डा. एसपी बडोला, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, सीपी धूलिया, दिगम्बर सिंह नेगी, बृजमोहन सिंह, चंद्रमोहन सिंह, सरोज देवी, उमा डोभाल आदि मौजूद थे।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *