रूद्रपुर (संवाददाता)। मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल के रद्दी गोदाम में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे मिल कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल गाडिय़ों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मंगलवार दोपहर मुरादाबाद रोड पर स्थित सिद्धार्थ पेपर मिल की यूनिट दो के रद्दी गोदाम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। मिल कर्मचारियों ने पहले तो आग पर खुद काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग और भड़कने लगी तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। पेपर मिल की तीन और जसपुर, काशीपुर से तीन अन्य दमकल वाहन के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …