अरे ओ अखबारो पत्र-पत्रिकाओ टीवी चैनलो
तमाम राजनीतिक दलों के बहसी पैनलो
चप्पे-चप्पे कोने-कोने दसों दिशाओं के भारतीयो
बजा दो 2019 के चुनावी-रण की रणभेरियाँ
श्री राम मन्दिर के सबसे बड़े काज पर चढ़ा लो सब त्योरियाँ
देखे तो पूरा संसार कि दुनिया के सबसे बड़े अवतार के लिये
कैसे होता है धमाके से आर-पार बाबरी खलनायकों के बंटाधार के लिये।
हो जाए निपटान मसला पाँच सौ बरस पुराना
आक्रांता और आक्रांतित का दिल दहलाने वाला फसाना
समझ जाए पूरा जग-जमाना
श्री राम का दिल से उठा है तराना
वे तो धर्म-संस्कृति के हैं हमारे आदि पुरुष
उनकी धरा पर लहराएगी उनकी ही धर्म पताका
आक्रमणकारियों के दलों के नाश के लिये हो जाए धमाका
बाबर-औरंगजेब तय नहीं करेंगे हमारा भविष्य
श्री राम श्री कृष्ण की धरती पर सच की बुनियाद पर तय होगा सबका भविष्य।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor(NWN)