Breaking News
Maharashtra Assembly Election Results 2019

भाजपा ने 96, शिवसेना ने 55, एनसीपी ने 49, कांग्रेस ने 35 सीट जीती

Maharashtra Assembly Election Results 2019

मुंबई । महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर भाजपा और शिवसेना गठबंधन पर भरोसा जताया। गुरुवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने पर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे काफी उत्साहित नजर आए। इन दोनों को दो अन्य प्रमुख दलों में शामिल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से टक्कर मिली। यहां 288 सीटों पर चुनाव हुए। अभी तक भाजपा ने 96, शिवसेना ने 55, राकांपा ने 49 और कांग्रेस ने 35 सीट जीती हैं। वर्ष 2014 में हुए चुनाव की बात करें, तो भाजपा ने 122, शिवसेना ने 63, कांग्रेस ने 42 और राकांपा ने 41 सीटें जीती थीं। बाद में शिवसेना ने भाजपा को समर्थन दिया और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री चुने गए।

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *