हरिद्वार (संवाददाता)। बारिश के चलते शहर में जलभराव को लेकर भाजपा पार्षदों ने मेयर का घेराव किया। भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार अग्रवाल ने मेयर अनिता शर्मा से पूछा कि नगर निगम ने अगर नाले साफ कर दिए तो इतने बड़े स्तर पर जलभराव कैसे हुआ? नेता प्रतिपक्ष ने नालों की सफाई कार्य में घोटाले की आशंका जताते हुए मेयर के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को भाजपा पार्षदों ने जलभराव और बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा पार्षद देवपुरा चौक से मेयर और उनके पति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मेयर कार्यालय पहुंचे। भाजपा पार्षद सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा कि नाले चोक होने से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। जबकि नालों की सफाई और भुगतान की संस्तुति मेयर ने की है। मेयर ने क्षेत्रीय पार्षद से सफाई की पुष्टि कराने की आवश्यकता भी नहीं समझी। पार्षद मोनिका सैनी और एकता गुप्ता ने कहा नालों की सफाई और जलभराव को लेकर मेयर पति फोटो खिंचवाते हैं। लेकिन मेयर कभी सफाई कार्य और जलभराव का निरीक्षण करती नजर नहीं आतीं। भाजपा पार्षदों ने शहर में हुए जलभराव के लिए मेयर को जिम्मेवार ठहराया। आरोप लगाया कि मेयर ने निगम की बागडोर अपने पति के हाथ में दे रखी है। पार्षद रेणू अरोड़ा और निशा नौडिय़ाल ने कहा कि आज पूरा शहर जलभराव से जूझ रहा है। ऐसे में मेयर और उनके पति आम लोगों को राहत पहुंचाने की बजाय नौटंकी कर रहे हैं। पार्षद अनिरुद्ध भाटी और राजेश शर्मा ने कहा मेयर निगम की व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं। पार्षद शुभम मैंदोला और सचिन अग्रवाल ने कहा कि अगर मेयर पति अशोक शर्मा हस्तेक्षेप बंद करें तो वे व्यवस्था में सुधार में मेयर का पूरा सहयोग करेंगे। पार्षद नागेंद्र राणा, प्रशांत सैनी, नितिन शर्मा, हितेश चौधरी, सुनील पांडेय, विकास कुमार ने मेयर से इस्तीफे की मांग की। भाजपा जिला महामंत्री और पार्षद समन्वय दल सामिति के सदस्य विकास तिवारी ने कहा मेयर अपनी नाकामी छिपाने के लिए आए दिन सारा दोष शहरी विकास मंत्री पर लगाती रहती है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …