Breaking News
Bike rally1

शिल्पा प्रडक्शन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन

Bike rally1



देहरादून (संवाददाता)। शिल्पा प्रडक्शन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम गांधी पार्क देहरादून से शुरू होकर पथरी भाग ब्लेसिंग फ़ार्म्स में सम्पन हुआ । रैली का शुभ आरंभ SSP निवेदिता कुकरेती व रमेश भट्ट ( मुख्यमंत्री मीडिया सहलाकर ) द्वारा  गया । रैली में 80 बाइक्स थी जिनमे कुछ harley डेविड्सोन, बुलिट थी ।

Bike rally2

श्री विनय गोयल जी ने सभी bikers को सम्मानित किया । कार्यक्रम का उदयेश नागरिकों को जागरूक करना था । शिल्पा भट्ट बहुगुणा द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया और उन्होंने कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में और भी करवाएँगी क्यूँकि समाज में पढ़े लिखे लोगों को ही जागरूक करना ज़रूरी हैं । जिस तरह बेटियों का तिरस्कार किया जा रहा ऐसे में शिल्पा की सभी से अपील हैं कृपया इन नवजात बच्चियों को फेंके नहीं हमें दे हम इन बच्चियों का लालन पोषण  लेंगे । कार्यक्रम में श्रवण वर्मा, आशीष बहुगुणा आदि मौजूद थे ।

Check Also

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना (चकराता) के विद्यार्थियों ने की सीएम धामी से भेंट

देहरादून (सू वि)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को विधानसभा देहरादून में एकलव्य आदर्श …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *