Breaking News
PALTAN BAZAR DEHRADUN

पलटन बाजार के सौंदर्यीकरण का काम शुरू करने से पहले किया भूमि पूजन

PALTAN BAZAR DEHRADUN

देहरादून (संवाददाता)। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बुधवार को पलटन बाजार के सौंदर्यकरण का काम शुरू करने से पहले भूमि पूजन किया गया। इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट देहरादून के अधिकारी,निजी कंपनी और स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। कंपनी को काम पूरा करने के लिए एक साल का समय दिया गया है। बुधवार सुबह घंटाघर पर निर्माण कंपनी के जनरल मैनेजर अनिल चंद्रा ने नारियल फोड़कर सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से तय समय के भीतर समस्त निर्माण कार्य पूरे कर लेगी। इस दौरान दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया, मंडल सचिव सुनील मैसोन, वीके कोहली, अनुज जैन, राजकुमार अरोड़ा, दीपक गुप्ता, विनय बंसल, सुरेश चंद्र गुप्ता, एजीएम स्मार्ट सिटी अशोक नेगी, अर्बन डिजाईनर लोपा मुद्रा, टीम लीडर अजय कुमार वैदयन, प्रोजेक्ट मैनेजर निशांत अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *