Breaking News
Bhartiya Gorkha Parisangh

भारतीय गोर्खा परिसंघ का 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Bhartiya Gorkha Parisangh

देहरादून (संवाददाता)। भारतीय गोर्खा परिसंघ का 19वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गोर्खा योद्धाओं की बहादुरी के किस्सों के साथ ही परिसंघ के 19 साल के सफर को लोगों को दिखाया गया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गोर्खाली सुधार सभा में शनिवार की शाम को भारतीय गोर्खा परिसंघ(भागोप) के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। गोर्खाली सुधार सभा के प्रधान ले. जनरल(सेवानिवृत्त) राम सिंह प्रधान , अध्यक्ष पदम सिंह थापा, भागोप के अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत्त) जीवन कुमार क्षेत्री, केंद्रीय वरिष्ठ अध्यक्ष कर्नल(सेवानिवृत्त) डीएस खड़का एवं महिला परिसंघ अध्यक्ष उपासना थापा ने दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद सभी ने खड़े होकर जय गोर्खा, जय हिंद गीत गाया। कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय गायिका वृंदा उपाध्याय और उनकी बेटी श्रेया उपाध्याय ने लाज बचाओ कृष्ण मुरारी…भजन के साथ की। इसके बाद भागोप के अध्यक्ष कर्नल(सेवानिवृत्त) जीवन कुमार क्षेत्री ने संस्था और उसके कार्यों के बारे में समारोह में मौजूद लोगों को बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गुंरास सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों के मयूरी नृत्य से हुआ। इसके बाद राई समाज के कलाकारों ने नेपाली गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियों को देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शिवेन बस्नेत एवं अमन आले ने एक लघु नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम में गोर्खाली सुधार सभा के सांगीतिक समूह ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभा के महामंत्री गोपाल क्षेत्री, सभा की उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा भागोप के महामंत्री रमन थापा, उपाध्यक्ष नील थापा, प्रबंधक प्रभा साह, मुस्कान क्षेत्री एवं प्रद्युमन गुरूंग, उपासना थापा कर्नल (सेवानिवृत्त) भूपेंद्र खत्री , कर्नल (सेवानिवृत्त) बीएस खत्री आदि मौजूद रहे।

Check Also

मुख्य सचिव ने ली एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून (सू0वि0) ।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द ही एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *