
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ
इस प्रार्थना सी बात को आगे बढ़ाओ
बेटी को बेटे की बराबरी पर लाओ
बेटी-बेटे का भेद मिटाओ
मिलकर ऐसा जोर लगाओ
लेकिन एक दूसरे को यह भी समझाओ
मर्दो मन में यह बात बिठाओ
बेटी-बेटी में भेद मिटाओ
मिलकर ऐसा माहौल बनाओ
हर लड़की में बेटी पाओ
हर औरत में बेटी देखो
नजरों को अपनी समझाओ
दिल को अपने सोचना सिखाओ
बेटियों की देह का व्यापार रोको
बेटियों को वेश्यालयों से बाहर लाओ
उन्हें नर्क से मुक्ति दिलाओ
बेटियों की देह स्वर्ग है मानो
बेटियों का जीवन हमारा वजूद है जानो
दहेज के रिवाज की भस्म बनाओ
इसका तिलक कर दहेज न लेंगे ने देंगे की कसम खाओ
तीन-तलाक को पहले भारत की धरती से मिटाओ
फिर पूरी दुनिया को इस वहशी पोलियो से आज़ाद कराओ
भारतवासी नम्बर वन कहलाओ
आओ सब मुख्यंमत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के हाथ बटाओ
चार-धाम प्रदेश उत्तराखंड में इन्साफ की पावन मशाल जलाओ।

Virendra Dev Gaur
Chief Editor (NWN)
वीर कह रहा दुनिया जानी
नारी मान बिना दुनिया बेईमानी।
संस्कृति के स्रोत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की यही धर्म कहानी
नारी गरिमा हनन का पापी मर मिटा राक्षस राज रावण अभिमानी।
The National News